धौलपुर में पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें चंबल नदी से अवैध रूप से निकाली गई बजरी भरी हुई थी। सदर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि सुबह 8:10 बजे रीको एरिया गोल चक्कर पर सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि एक ट्रक (MP-06-HC-9228) धौलपुर से आगरा की ओर जा रहा है। पुलिस टीम तुरंत एनएच 44 स्थित सदर चौराहे पर पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। सुबह 8:30 बजे तेज गति से आ रहे ट्रक को रोका गया। ड्राइवर की पहचान शैलेन्द्र (26 वर्ष) के रूप में हुई, जो मुरैना, मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जांच में पाया गया कि ट्रक में गीली चंबल बजरी भरी हुई थी। चालक के पास न तो परमिट था और न ही कोई लाइसेंस। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह बजरी को चंबल घाट से भरकर आगरा मंडी में बेचने जा रहा था। चंबल घड़ियाल संरक्षित क्षेत्र से अवैध खनन और तेज गति से वाहन चलाने के लिए आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 281 बीएनएस, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 29/51 और वन अधिनियम की धारा 41, 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है।