whatsapp image 2025 07 01 at 142952 1751360436 nF3RPr

भरतपुर के रूपवास इलाके स्थित चम्बल फ़िल्टर प्लांट में रिसाइकिल वाटर टैंक साफ़ करते समय एक कर्मचारी डूब गया। व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपने दो साथियों के साथ टैंक की सफाई करने के उतरा था। टैंक करीब 15 फ़ीट गहरा था। स्थानीय लोगों ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला लेकिन, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चंबल प्रोजेक्ट के XEN गोकुलेश देशवाल ने बताया कि चंबल फ़िल्टर प्लांट रूपवास से पानी सप्लाई की जाती है। प्लांट में रिसाइकिल वाटर टैंक को रोजाना साफ़ किया जाता है। आज विजेंद्र (22) निवासी नगला झोर थाना रुदावल अपने दो साथियों के साथ टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरा था। विजेंद्र कॉन्ट्रेक्ट बेस पर लगाया हुआ था। रस्सियों का सहारा लेकर वह वहां काम कर रहा था। वह अचानक स्लिप हो गया। वह टैंक के अंदर गिर गया। उसके साथियों ने सभी अधिकारियों को बताया। जिसके बाद तुरंत SDRF टीम को बुलाया गया। टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने उसे टैंक से बाहर निकाला। SDRF की टीम सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। इनपुट- दुर्गेश पाठक, रूपवास, भरतपुर

Leave a Reply

You missed