Site icon Raj Daily News

चंबल से अवैध बजरी ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त:नाकाबंदी को देखकर ड्राइवर फरार, वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज

08ff869f 4e54 40a7 9580 76a1288e5df21742107259655 1742109874 uNdZAY

धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट के पास से चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस नाकाबंदी को देखकर आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बर का पूरा गांव से एक बजरी का ट्रैक्टर-ट्रॉली धौलपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर एएसआई बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम सागर पाड़ा चौकी पर बजरी रोकने के लिए नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर से आती हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली ला रहा ड्राइवर चौकी पर की जा रही पुलिस की नाकेबंदी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। ट्रॉली में सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी होने पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपी की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

Exit mobile version