Site icon Raj Daily News

चन्द्रशेखर आजाद की 128वीं जयंती मनाई:विप्र फाउंडेशन के युवाओं ने किया रक्तदान, जिंदगी बचाने का दिया संदेश

610d86cb 230a 4f72 b1b4 6a7acc5c16b41721741174046 1721743831 JSGCs4

विप्र फाउंडेशन डूंगरपुर के चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें ब्राह्मण समाज के युवाओं ने रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान का संदेश देते हुए जिंदगी बचाने के लिए प्रेरित किया। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंड्या, जिलाध्यक्ष ललित उपाध्याय, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रियदर्शी शर्मा की मौजूदगी में स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की 128वीं जयंती मनाई गई। चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर पर प्रकाश डाला। वहीं जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें ब्राह्मण समाज के 10 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में विजय पंड्या, भरत जोशी, दिव्य शर्मा, चिराग पंड्या, संदीप चौबीसा, मिलन चौबीसा, गायत्री चौबीसा, सुभाष चंद्र, मुकुलदेव रावल, कपिल पंड्या, सुदेश मेहता ने रक्तदान किया। शिविर में 20 वर्षीय युवा मुकुलदेव रावल और सबसे अधिक उम्र के सुदेश मेहता (64) द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं मिलन चौबीसा ने अपनी पत्नी गायत्री चौबीसा के साथ रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए महत्व को समझाया गया और लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए प्रेरित किया। युवा अध्यक्ष मुकेश जोशी, डॉ. सतीश श्रीमाली, डॉ. राजेश सरैया, जयेश मकात, बाबूलाल व्यास, मनोज शर्मा, योगेश पंड्या, शार्दुल चौबीसा, सुशील शर्मा, जगदीश वैष्णव, उमेश जोशी, विजय रावल, ललित शुक्ला, मिलन चौबीसा, गायत्री चौबीसा मौजूद रहे।

Exit mobile version