प्रदेश के 11576 शिक्षक अपने गृह जिले या फिर पसंदीदा स्कूल में पदस्थापन पाने में सफल हुए हैं। 10924 शिक्षक अपने पुराने स्कूल में ही कार्यरत रहेंगे। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले साल 25 अगस्त को हुई चयन परीक्षा के चयनित शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय की ओर से पदस्थापन दे दिया गया है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने के लिए 22500 शिक्षक दौड़ में थे। लेकिन जिले की रिक्तियों और मेरिट के आधार पर पदस्थापन के चलते इनमें से 11576 शिक्षकों को ही राज्य के विभिन्न जिलों के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग मिली है। विकल्प की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग ने 11576 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया है। चयनित शिक्षकों को दो जुलाई तक ऑनलाइन अनिवार्य रूप से नए स्कूल में कार्य ग्रहण करना होगा। 625 शिक्षकों को बीकानेर जिले में पदस्थापन बीकानेर जिले में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 625 शिक्षकों को पदस्थापन मिला है। इनमें 14 प्रिंसिपल, 21 लेक्चर, 93 सेकंड ग्रेड शिक्षक, 181 लेवल सेकंड और 316 लेवल वन के शिक्षक शामिल हैं। प्रदेश के 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 11576 शिक्षकों के पदस्थापन के बाद भी 11424 पद रिक्त रहेंगे। दरअसल, इन स्कूलों में लगभग 23 हजार पद रिक्त थे। पदस्थापन सिर्फ 11576 को ही मिला है। 3737 स्कूलों में अब तक थे 23 हजार पद रिक्त सबसे अधिक लेवल वन के 5138 शिक्षकों को पोस्टिंग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सबसे अधिक लेवल वन के 5138 शिक्षकों को पोस्टिंग मिली है। जबकि लेवल सेकंड के 3978, सेकंड ग्रेड शिक्षक 1205, लेक्चरर 875 तथा प्रिंसिपल 380 है। ऑनलाइन जॉइनिंग में समस्या महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग के बाद अनेक शिक्षकों को ऑनलाइन जॉइनिंग में समस्या आ रही है। दरअसल, चयनित शिक्षकों को अनेक ऐसे स्कूलों में लगाया है जहां पहले से हिंदी माध्यम स्कूलों के प्रिंसिपल, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक कार्यरत हैं। वे अधिशेष हो गए हैं। लेकिन शिक्षक पहले से कार्यरत होने के कारण नए शिक्षकों की ऑनलाइन जॉइनिंग नहीं हो पा रही है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मुख्य महामंत्री महेन्द्र पाण्डे ने अधिशेष शिक्षकों को शाला दर्पण पर इसी स्कूल के लिए कार्यमुक्त कर ऑफलाइन ज्वाइन करवाते हुए नए चयनितों को ऑनलाइन ज्वाइन कराने को ज्ञापन भेजा है।