खेत पर भैंस चराने गई विवाहिता को चार युवकों को कार में अगवा कर लिया। आरोपी 4 घंटे तक सुनसान इलाके में कार घूमाते हुए और महिला के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसी खेत पर विवाहिता को फेंक कर फरार हो गए। मामला लालसोट के मंडावरी थाना इलाके में मंगलवार को दोपहर को हुआ। पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार घंटे तक कार में गैंगरेप पीड़िता अपने पिता के साथ मंगलवार की शाम मंडावरी थाने पहुंची, जहां पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया- उसकी बेटी (23) की शादी एक साल पहले हुई थी। वह अभी पीहर आई हुई थी। मंगलवार की सुबह वह खेतों में भैंस चराने गई थी। इसी दौरान एक कार में चार युवक आए और उसकी बेटी काे कार में जबरदस्ती पटक कर ले गए। आरोपियों ने करीब चार घंटे तक चलती कार में उसकी बेटी से गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपी उसे खेत में फेंक कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आशीष, दिलखुश, लोकेश और अन्य समेत कुल चार खिलाफ गैंगरेप, अपहरण (70/1, 127(2)) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच लालसोट डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा कर रहे हैं। डीएसपी बोले- मामला दर्ज कर जांच की जा रही है- डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया- मंगलवार शाम को मंडावरी थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें थाना क्षेत्र की रहनी वाली लड़की ने अपने पिता के साथ मौजूद रहकर बताया कि मंगलवार को वो भैंस चराने गई थी। तभी चार लड़के कार लेकर आए थे और उस कार में ले गए। लड़की ने रिपोर्ट में उसके साथ गैंगरेप करना बताया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा रहा है। जल्द जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।