collage 1742132307 lbL7iE

हनुमानगढ़ पुलिस ने चलती बस में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर चोर हैं, जो चलती बस में सवारी की तरह चढ़ते हैं और फिर बैग में से सोने-चांदी के गहने और रुपए चोरी कर फरार हो जाते हैं। पल्लू पुलिस फिलहाल दोनों पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। पहले मामले में पल्लू थाना पुलिस ने राजू उर्फ राजवीर (47) को गिरफ्तार किया। आरोपी हरियाणा के हिसार जिले के किरोड़ी का रहने वाला है। यह मामला 7 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी साहबराम की पुत्रवधू के बैग से चलती बस में मंगलसूत्र, गलसरी और टेवटा चोरी कर लिया था। दूसरे मामले में पल्लू पुलिस ने राजेश उर्फ राजा (34) को गिरफ्तार किया। यह भी हिसार के किरोड़ी का रहने वाला है। इस मामले में बीकानेर के छतरगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुरा निवासी पेमाराम की पत्नी का सामान चोरी हुआ था। चोर उनके बैग से सोने का हार, रखड़ी, बालियां और कुछ अन्य आभूषण चुरा ले गए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राजपाल, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, रामहरि, हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार, कॉन्स्टेबल सुनाक अली और शीशराम शामिल थे। दोनों मामलों की जांच जारी है।

By

Leave a Reply