ac74f02c d770 4b7a 982a 8a283d6d880d1741959601426 1741961613 bFcKyl

करौली के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर में धुलंडी के अवसर पर विशेष झूला झांकी के दर्शन हुए। रियासत काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार चांदी के हिंडोले में भगवान मदन मोहन, गोपाल जी, राधा और ललिता जी के विग्रह विराजमान किए गए। मंदिर में तीसरे पहर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। रात तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। बंशी वारे के जयकारे लगातार गूंजते रहे। मंगला आरती सहित अन्य झांकियों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर के बाजारों में भी खासी चहल-पहल देखी गई। गोविंद देवजी मंदिर, गोपालजी मंदिर और नवल बिहारी मंदिर में भी झूला झांकी सजाई गई। मदन मोहन जी मंदिर में साल में केवल दो बार झूला झांकी के दर्शन होते हैं। पहला श्रावण माह में सावनी तीज पर और दूसरा धुलंडी के अवसर पर। इस दौरान कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई। हजारों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी।

By

Leave a Reply