Site icon Raj Daily News

चाची के घर चोरी करने वाला भतीजा गिरफ्तार:दोस्त के साथ मिलकर 4.50 लाख के गहने और नगद लेकर भागा था

1000062092 1721300679 hk7OW7

सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही चाची के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और लाखों रुपए के जेवरात व कैश चोरी कर भाग गए थे। मामला सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस का है। पुलिस ने बताया कि 19 जून 2024 पुलिस को दी रिपोर्ट में मेहरून बानो निवासी वार्ड नंबर 20 मोहल्ला, सांझीवाड़ा ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ 18 जून को सुबह 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर ईद पर जयपुर गए हुए थे। इस दौरान रात के करीब 11 बजे जब वह घर वापस लौटे तो मकान के टूटे हुए ताले लटक रहे थे और मकान में चोरी हो चुकी थी। मकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से 4.50 लाख रुपए के कीमती जेवरात व कैश चोरी हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हर बार पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल लेते थे। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपियों को डिटेन कर खंडेला इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीम (25) व समीर (25) निवासी खंडेला, सीकर के रूप में हुई है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि महिला के भतीजे वसीम ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी चाची के घर में वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों ने चोरी करने से पहले कई दिनों तक रैकी की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Exit mobile version