e0f422f2 fc06 425d 952a f14a4d3b64c41751375787577 1751378791 gAB67r

धौलपुर के सरमथुरा तहसील के ग्राम लिलोठी में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार, खसरा नंबर 934 और खाता संख्या 143 की चारागाह भूमि पर सरकारी कर्मचारी रामगोपाल मीना ने कथित रूप से अवैध कब्जा कर लिया है। यह भूमि राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह के रूप में दर्ज है। वर्षों से ग्रामीणों के पशु इस भूमि पर चरते आ रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि रामगोपाल मीना ने अधिकारियों की मिलीभगत और राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर इस भूमि का पट्टा अपने नाम करवा लिया है। इस कार्रवाई से ग्राम के पशुओं के लिए चारे की समस्या पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 1 जुलाई 2025 को तहसीलदार से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सार्वजनिक भूमि पर निजी स्वार्थ के लिए कब्जा करना गलत है और इससे पूरे ग्राम समाज को नुकसान हो रहा है।

Leave a Reply

You missed