झालावाड़ के गंगाधर उपखंड क्षेत्र के रणायरा गांव में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंग लोगों ने गांव की चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इससे पशुओं के चरने की जगह नहीं बची है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि की पैमाइश की मांग की है। साथ ही ग्राम पंचायत खाता भूमि, नई आबादी ग्राम रणायरा की 5 बीघा भूमि और श्मशान घाट से भी अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुर सिंह, राम सिंह, गोपाल सिंह, मांगू सिंह, श्याम सिंह, गोपाल, हीरालाल, बद्री सिंह, जगदीश शर्मा, प्रह्लाद सिंह और भंवर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।