f5381f35 14b7 4b6d 9321 9250ca0757a51752142504825 1752143694 HgWroi

झालावाड़ के गंगाधर उपखंड क्षेत्र के रणायरा गांव में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंग लोगों ने गांव की चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इससे पशुओं के चरने की जगह नहीं बची है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि की पैमाइश की मांग की है। साथ ही ग्राम पंचायत खाता भूमि, नई आबादी ग्राम रणायरा की 5 बीघा भूमि और श्मशान घाट से भी अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुर सिंह, राम सिंह, गोपाल सिंह, मांगू सिंह, श्याम सिंह, गोपाल, हीरालाल, बद्री सिंह, जगदीश शर्मा, प्रह्लाद सिंह और भंवर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply