1002839079 1742288756 dfDVKZ

इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा धर्म होता है। यह साबित कर दिखाया है टोंक शहर के ऑटो ड्राइवर मोहम्मर उमर खान ने। गायों को प्लास्टिक खाता देख उनका मन पसीजा और उन्होंने गोवंश को बचाने की ठानी। इसके लिए अब वो रोज अपनी कमाई से गायों को चारा खिला रहे है। मो. उमर खान पिछले 2 महीने से रोजाना 500-600 रुपये का हरा चारा खरीद कर गायों को खिला रहे है और पुण्य कमा रहे है। इसके लिए वे टोंक शहर के चौराहों, तिराहों, सड़क किनारे पर लावारिश हालात में विचरण करती या फिर कूड़ा-कचरा, प्लास्टिक खाकर भूख मिटाती गायों तलाशते है। फिर उन्हे रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑटो में घूमकर चारा खिलाते है। बोले- नेक कार्य करके मिलता है सुकून
उमर खान ने बताया कि यह नेक कार्य करके उन्हें सुकून मिलता है। ऐसा करके लगता है कि वह अपने बच्चों को खाना खिला रहे है। हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ दिन इस कार्य को करता देख लोग हंसते थे, कुछ नाराज भी हुए, लेकिन मैंने किसी की परवाह नहीं की। कोई भी कुछ समझे, लेकिन इंसानियत और राष्ट्रहित सबसे उपर है। उसी को ध्यान में रखकर यह नेक कार्य कर रहा हूं। अब मोहम्मद उमर की मंशा है कि शहर की सड़कों के डिवाइडर पर लगे पौधों को भी गर्मियों में पानी पिलाएंगे, ताकि वे बिना पानी के सूखे नहीं। 10 बच्चे के पिता है मो. उमर
मोहम्मद उमर के 10 बच्चें है। इनमें से 5 लड़के है। बच्चे सभी मजदूरी करते है। पत्नी बीड़ी बनाकर घर खर्च में सहयोग करती है। मोहम्मद उमर ऑटो चलाते हैं। उससे रोजाना होने वाली आमदनी में से गायों को हरा चारा खिलाने में खर्च करते है। उनका कहना है कि अमीर होकर तो सब पुण्य का कार्य करते हैं, लेकिन गरीबी में भी पुण्य का कार्य करना बड़ी बात होती है। सभी को पुण्य कार्य करना चाहिए। सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी दे चुके है संदेश
ऑटो ड्राइवर मो. उमर ने बीते सड़क सुरक्षा सप्ताह पर अपने ही अंदाज में अपनी ऑटों पर फूल मालाएं डालकर, पोस्टर लगाकर यातायात नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दी थी। लोगों को सावधानी पूर्वक ड्राइविंग करने का संदेश दे चुका है। फिल्मों में काम करने की तम्मना
शौकिया तौर पर अपनी ऑटो को खड़ी कर रंग बिरंगी ड्रेस में कई बार टोंक, जयपुर भी सार्वजनिक स्थानों पर डांस कर सोशल मीडिया पर रील डाल चुके है। उनके करीब 50 हजार फॉलोवर्स है। उनकी सोशल मीडिया की आईडी उनके एक परिचित के नाम से बनी हुई है। उनकी अमिताभ बच्चन, गोविंदा, शाहरुख खान, सलमान खान, आमित खान आदि के साथ काम करने की तमन्ना है। डांस का शौकीन होने से मोहम्मद उमर को लोग हीरो नंबर भी कहते है।

By

Leave a Reply