भारतवर्ष में लगभग विलुप्त होते जा रहे गेम्स के साथ जयपुर क्लब एक अलग तरह का अनोखा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने वाला है। इस चार दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल की शुरुआत 27 नवम्बर से होगी। सितोलिया, पैल दूज, लंगड़ी टांग, पंजा लड़ाई, खो खो, गुट्टे जैसे पुराने खेलो के साथ म्यूजिकल चेयर, डार्ट्स, सुडोकू, रूबिक क्यूब, विभिन्न दौड़े, महिलाओं के लिए बॉक्स क्रिकेट टेबल टैनिस, योगा लीग, कैरम और शतरंज जैसे खेल आयोजित किए जाएंगे। क्लब के संयुक्त सचिव डॉ साकेत माथुर ने बताया कि आज डिजिटल और तकनीकी जीवन शैली में पूरी तरह ढल चुके समाज में हमारे देश की संस्कृति और खेलों को आज की युवा पीढ़ी के साथ रूबरू करवाने का ये एक प्रयास है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार एक अनूठे प्रयोग के रूप में देश की एकरूपता को दर्शाने के लिए भारतवर्ष के लगभग प्रत्येक प्रांत में अलग अलग रूप में खाया जाने वाला भोजन खिचड़ी, को हम 29 नवंबर की शाम 7 बजे सभी क्लब के सदस्य मिलकर सांझे चूल्हे पर पकाएंगे और इसको देश की खिचड़ी का नाम देकर एक पर्व के रूप में आयोजित कर देश की अखंडता का परिचय देंगे। जिसमें सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। क्लब के सचिव विशाल कौशल के अनुसार विभिन्न खेलों में अब तक 1500 से अधिक सदस्यों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन चार दिनों के लिए पूरे क्लब परिसर को ग्रामीण परिवेश में बदल दिया जाएगा। जिस प्रकार गांव खेड़े की चौपाल पर विभिन्न आयोजन चलते रहते है उसी प्रकार क्लब में प्रत्येक शाम विभिन्न मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिनमें कालबेलिया नृत्य, फोक गायन, जादूगर का खेल, जगलर, बहरूपिया, तोते की भविष्यवाणी, सदस्यों से मिट्टी के बर्तन बनवाना आदि मुख्य है।