whatsapp image 2025 06 11 at 153905 1 1749637530 Byb76s

डीग जिले में कुम्हेर इलाके के चामड़ माता के मंदिर पर जाट समाज की महापंचायत हुई। जिसमें निर्णय गया है कि समाज के लोग 29 जून को हुंकार रैली का आयोजन करेंगे। भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले में जाट समाज के लोग पिछले कई सालों से केंद्र में OBC आरक्षण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन, उनकी मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार का कहना है कि, भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज के लोग 25 साल से केंद्र में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है। इसलिए भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज को आरक्षण की केंद्र सूची में शामिल किया जाए। राज्य सरकार द्बारा आपकी पहल पर सकारात्मक वार्ता दिल्ली में हुई लेकिन, अभी तक मांग पूरी नहीं हुई। आग्रह है कि आप इस प्रकरण में व्यक्तिगत रूप से पहल करेंगे। तब समाज को न्याय मिलेगा। साल 2015 से 2017 के बीच विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्हें नियुक्ति दी जाए। तीसरी मांग है कि महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। पूर्व में आरक्षण आंदोलन के दौरान समाज के लोगों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाए।

Leave a Reply

You missed