Site icon Raj Daily News

चावल व्यापारी ने किसान से की 16 लाख की धोखाधड़ी:250 बीघा की फसल खरीदी, 72 लाख में हुआ सौदा; 56 लाख देकर बाकी भुगतान से मुकर गया

हनुमानगढ़ में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक चावल व्यापारी ने किसान से करीब 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। संगरिया पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, मानकसर गांव के किसान गुरजंट सिंह ने बताया कि 3 नवंबर 2024 को हनुमानगढ़ टाउन के प्रेमचंद सेतिया ने उनसे चावल खरीदने का प्रस्ताव रखा। गुरजंट सिंह की 250 बीघा जमीन में चावल की फसल से लगभग 2500 क्विंटल उपज हुई थी। दोनों के बीच 72 लाख 5 हजार रुपए का सौदा हुआ, जिसमें 1692 किस्म का 1200 क्विंटल चावल 2700 रुपए प्रति क्विंटल और 1401 किस्म का 1300 क्विंटल चावल 3050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचा गया। प्रेमचंद सेतिया ने यह चावल टोहाना मंडी की दुकान नंबर 240 के मालिक भानू को बेच दिया। सौदे की जिम्मेदारी टिब्बी तहसील के सूरेवाला निवासी शब्बू खान ने ली थी। व्यापारी ने शुरुआत में 56 लाख 9942 रुपए का भुगतान किया, लेकिन शेष 15 लाख 95 हजार 58 रुपए देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने प्रेमचंद सेतिया और शब्बू खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई राजाराम स्वामी मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version