comp 65 1752741408

अजमेर में 2 दिन पहले चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। एक पक्ष ने चाकूबाजी कर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी थी। मामले में अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हमलावर पक्ष के एक नामजद आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया- मामले में 3 आरोपियों एहसान कुरैशी (32), यूसुफ कुरैशी (28) और इमरान कुरैशी (23) को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी इलाज के लिए हॉस्पिटल आए थे। लियाकत नाम का आरोपी डिटेन है। वह हॉस्पिटल में भर्ती है। एहसान और यूसुफ दोनों सगे भाई हैं। पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड यूसुफ था। एडिशनल एसपी ने बताया- आरोपी हथियार लेकर मीट शॉप पर पहुंचे थे। मीट की दुकान से भी चाकू लिया गया था। एफएसएल के जरिए उन हथियारों की जांच करवा कर कुछ जब्त किए गए हैं। बाकियों की जांच जारी है। नामजद आरोपी की मौत
पुलिस को बुधवार सुबह रामगंज एरिया में नग्न हालत में एक युवक घायल मिला था। उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां मौत हो गई। युवक का नाम गुलाम नसरूद्दीन था, जो चाकूबाजी मामले में नामजद था और हमलावर पक्ष का रिश्तेदार था। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर जांच कर रही है। मीट शॉप पर चाकू मारकर भागे थे
वारदात रामगंज में किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप की है। यहां मंगलवार दोपहर 3 बजे 50 से 60 लोग गाड़ियों में भरकर आए थे। दोनों पक्षों के बीच मीट की रेट को लेकर विवाद था। चाचा-भतीजा के पक्ष वाले 135 रुपए किलो चिकन बेचते थे। वहीं हमलावर पक्ष 145 रुपए किलो चिकन बेचता है। हमलावर पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चिकन की रेट 5 रुपए बढ़ाने का दबाव बनाया था। इस बात पर दोनों पक्षों में वॉट्सऐप पर विवाद हुआ था। बात नहीं मानने पर चाकूबाजी कर हत्या कर दी थी। दोनों पक्षों के 7 लोग घायल थे
मीट शॉप पर आया दूसरा पक्ष सोगरान मोहल्ला दरगाह एरिया का था। इस पक्ष के यूनुस (25) पुत्र मोहम्मद अली, एहसान (30) पुत्र अल्लाह बख्श और इमरान (22) पुत्र अब्दुल अली घायल हैं। वहीं मीट शॉप वालों के पक्ष के सलमान (27) पुत्र शब्बीर, शाहरुख (30) पुत्र शब्बीर, शाहबाज कुरैशी (32) पुत्र शब्बीर और इरफान कुरैशी (39) घायल हैं। नग्न अवस्था में बॉडी मिलने की सूचना मिली थी
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सुबह 6:30 के करीब थाने पर अस्पताल से युवक की नग्न अवस्था में बॉडी मिलने की सूचना मिली थी। नग्न अवस्था में युवक रामगंज रोड की तरफ था। जिसे अज्ञात वाहन द्वारा हिट करने की आशंका जताई थी। उस समय व्यक्ति की पहचान नहीं हुई थी। आज पहचान हुई है। जिसका नाम गुलाम उर्फ नाकु है। व्यक्ति के बहाने शिकायत देकर हत्या के आशंका जताई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी डबल मर्डर केस में नामजद है। आरोपी परिवार से अलग रहता था। घटना के समय मौके पर था कि नहीं इसे लेकर जांच कर रहे हैं। अब तक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। नशे का आदि भी था मृतक। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। बहन ने हत्या का आरोप लगाया
नामजद आरोपी की मिली लाश के मामले में मृतक की बहन कुचामन निवासी प्रवीण बानो की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। महिला के एडवोकेट समीर काले ने बताया कि रामगंज एरिया में 15 जुलाई को एक घटना हुई थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उसी में रंजिश चल रही है। मुकदमे में नामजद गुलाम नसरुद्दीन 15 तारीख को ऑटो रिक्शा में अपने घर चंद्रवरदाई नगर जा रहे थे। घर से निकले चंद्रवरदाई नगर पहुंचे तो उनका एक्सीडेंट करके हत्या की गई है। जिनके साथ घटना हुई उन्हीं के परिवार ने घटना को कार्य किया है। बहन की ओर से हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज करने की शिकायत रामगंज थाने में दी है। एडवोकेट ने बताया कि पहचान आज हुई जिसके बाद ही इसका खुलासा हुआ है। शव को देखने पर पता चला कि उनकी हत्या की गई है। चद्रवरदायी नगर में बॉडी मिली थी। शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। नामजद शिकायत थाने पर दी गई है। शंका है कि अन्य नामजद आरोपियों के साथ भी घटना हो सकती है। ————- यह खबरें भी पढ़ें….. अजमेर में 5-रुपए को लेकर चाचा-भतीजे की चाकू मारकर हत्या;VIDEO:7 घायल, 50 से ज्यादा लोगों ने किया हमला; वॉट्सऐप पर शुरू हुआ था विवाद मीट विवाद में चाचा-भतीजे की मौत, शव परिजनों को सौंपे:मामले में 14 आरोपी नामजद, 4 को डिटेन किया; तलाश में जगह-जगह दबिश

Leave a Reply