कोटा जिले में चौथे दिन सभी सरकारी हॉस्पिटल में सेवारत चिकित्सक काली पट्टी बांधकर और काले कपड़े पहनकर बाड़मेर के SDM के द्वारा चिकित्सक के साथ किए अभद्र व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर ब्लॉक पर भी चिकित्सक मरीज का इलाज करते समय काले कपड़े और काली पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं। सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉक्टर दुर्गा शंकर सैनी ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी चिकित्सक आज चौथे दिन भी विरोध कर रहे हैं। बाड़मेर के डॉक्टर रामस्वरूप के द्वारा लिखित में दी गई रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है। जिससे कि सेवारत चिकित्सकों में रोष बढ़ रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए सेवारत चिकित्सकों ने अभी तक कोई कठिन फैसला नहीं लिया है। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानियां हो। हमारी सरकार से मांग है सरकार हमारी धैर्य की परीक्षा ना ले। बाड़मेर के सेड़वा के SDM बद्रीनारायण के द्वारा जिस प्रकार अमर्यादित आचरण किया गया था। वह वीडियो के माध्यम से सभी लोगों के सामने आ चुका है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि एसडीएम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए, और उन्हें निलंबित किया जाए। सेवारत चिकित्सकों का यह विरोध एसडीएम के निलंबन तक जारी रहेगा। सेवारत चिकित्सक संघ के महासचिव (बीसीएमओ सुल्तानपुर) डॉक्टर राजेश सांभर ने बताया कि SDMअधिकारी के द्वारा चिकित्सा से अभद्र व्यवहार किया गया। जिसका विरोध राज्य स्तरीय आव्हान के बाद आज चौथे दिन भी चिकित्सकों में देखा जा सकता है। शहर और ग्रामीण इलाके के चिकित्सक काली पट्टी बांध काले कपड़े पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। 8 फरवरी को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। सरकार SDM अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करती है तो सेवारत चिकित्सकों द्वारा आंदोलन और ज्यादा उग्र किया जाएगा।