1jaipurcity pg14 0 9d012b86 f934 4890 9117 eb42ff57d171 large vEMBLl

जयपुर | रोटरी क्लब जयपुर सेंट्रल द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मानसरोवर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सचिव रवीना प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि 500 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई। मां भगवती स्कूल के 200 बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि भाजपा की राजस्थान प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान रही। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, गायत्री परिवार के राजस्थान जोन समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल, व्यवस्थापक वेदना निवारण केंद्र आरडी गुप्ता, शिक्षा समिति अध्यक्ष केदार शर्मा, समाज सेवी रामप्रकाश वर्मा, अशोक पाटनी व ट्रस्टी डॉ प्रशांत भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply