whatsapp image 2024 03 26 at 60710 pm 1721450777 rzabj8

पश्चिम रेलवे रतलाम-नीमच खंड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसलिए नामली और बड़ायला चौरासी स्‍टेशनों के बीच ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेनें प्रभावित होगी। वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के काम के कारण दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है और 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, ओरिजिनेट किया गया है। 27 से 29 जुलाई तक रतलाम-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन और चित्तौड़गढ़-रतलाम स्पेशल ट्रेन को कैंसल कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कुछ ट्रेनों को ओरिजिनेट किया गया है। – 20 से 29 जुलाई तक उज्जैन से चलने वाली उज्जैन-चित्तौड़गढ़ स्पेशल ट्रेन रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है। – 20 से 29 जुलाई तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली चित्तौड़गढ़-उज्जैन स्पेशल ट्रेन रतलाम स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी। – 27 से 29 जुलाई तक उदयपुर सिटी-रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के बीच में निरस्त रहेगी। – 27 से 29 जुलाई तक रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और रतलाम से नीमच के बीच निरस्त रहेगी। – 26 से 28 जुलाई तक यमुना ब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी। – 27 से 29 जुलाई तक रतलाम यमुना ब्रिज एक्सप्रेस नीमच स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और रतलाम से नीमच के बीच निरस्त रहेगी।

By

Leave a Reply