whatsapp image 2025 05 22 at 102439 pm 1747932925 AfLT1s

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है। साइंस में पासिंग प्रतिशत 98.06 रहा। जबकि कॉमर्स में 99.42 प्रतिशत और आर्ट्स में 98.32 प्रतिशत रहा है। कॉमर्स में तो लड़कियों का 100 प्रतिशत रहा है। आर्ट स्ट्रीम का परिणाम आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 9868 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 9717 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इन स्टूडेंट्स में से 9554 बच्चे पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम में टोटल 98.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा। आर्ट्स में 5807 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 3434 सेकंड डिवीजन, 313 थर्ड डिवीजन और पासिंग कैटेगरी में कोई भी नहीं है। बॉयज 97.60 प्रतिशत से पास हुए। जबकि लड़कियों में 3707 फर्स्ट डिवीजन, 1629 सेकंड डिवीजन और 118 थर्ड डिवीजन रहा। लड़कियों ने 98.88 प्रतिशत बनाएं। वहीं, टोटल की बात करें तो 5807 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 3434 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन, 313 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में आए। साइंस स्ट्रीम का परिणाम साइंस स्ट्रीम में कुल 2871 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 2834 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इन स्टूडेंट्स में से 2779 बच्चे पास हुए। साइंस स्ट्रीम में टोटल 98.06 प्रतिशत रिजल्ट रहा। यहां भी बेटियों ने बाजी मारी। लड़कों में 1318 फर्स्ट डिवीजन, 248 सेकंड डिवीजन और 14 स्टूडेंट सिर्फ पास कैटेगरी में रहे। बॉयज का पासिंग प्रतिशत 97.7 प्रतिशत रहा। वहीं, लड़कियों में 1067 फर्स्ट डिवीजन, 132 सेकंड डिवीजन ने रही। थर्ड डिवीजन में कोई नहीं है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 98.52 प्रतिशत रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का परिणाम कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 522 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसमें से 520 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। इन स्टूडेंट्स में से 517 बच्चे पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम में टोटल 99.42 प्रतिशत रिजल्ट रहा। लड़कियों ने पूरे 100 प्रतिशत रिजल्ट किया जबकि 99.08 लड़के आगे बढ़ पाए। बॉयज में 245 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 72 सेकंड डिवीजन और 5 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में रहे। वहीं, लड़कियों की बात करे तो 167 फर्स्ट डिवीजन, 28 सेकंड डिवीजन में रहे। टोटल 412 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 100 सेकंड डिवीजन में और 5 थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए। आर्ट्स के 8 सालों का रिकॉर्ड Note – गत साल के मुकाबले में 1.31 प्रतिशत बढ़ा है। कॉमर्स के 8 सालों का रिकॉर्ड Note – गत साल के मुकाबले .28 प्रतिशत बढ़ा है। साइंस के 8 सालों का रिकॉर्ड Note – गत साल के मुकाबले में 1.12 प्रतिशत बढ़ा है। 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले भेजें अपनी डिटेल, ऐप पर होगी फोटो पब्लिश 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम संबंधित जिले के भास्कर रिपोर्टर के मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए रिपोर्टर के इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें। इस नम्बर पर भेजें फ़ोटो- 9784482577

By

Leave a Reply