चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर बुधवार सुबह तक जारी रहा। कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। सबसे ज्यादा बारिश रावतभाटा क्षेत्र में हुई, जहां 128 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश के कारण गूंजली नदी उफान पर आ गई, जिससे हमीरगंज पुलिया पर पानी आ गया और आवागमन प्रभावित हो गया। शहर में तेज बरसात और आकाशीय बिजली
चित्तौड़गढ़ शहर में भी मंगलवार दिनभर की उमस के बाद रात को तेज बारिश हुई। यह बरसात बुधवार सुबह तक जारी रही। शहर में कुल 54 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के साथ जोरदार बादल गर्जना और आकाशीय बिजली भी देखी गई, जिससे रात के समय मौसम में बदलाव का नजारा बना रहा। तापमान में गिरावट दर्ज, सुहावना हुआ मौसम
बारिश के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को दिन का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री था। इससे साफ है कि रात की बारिश ने तापमान को भी कम कर दिया, जिससे मौसम थोड़ा ठंडा और सुहावना हो गया। अन्य क्षेत्रों में भी हुई अच्छी बारिश
जिले के अन्य इलाकों में भी बारिश ने दस्तक दी। गंगरार में 50 मिमी, राशमी में 16 मिमी, कपासन में 18 मिमी, बेगूं में 50 मिमी, निंबाहेड़ा में 51 मिमी, भदेसर और भूपालसागर में 15 मिमी, डूंगला में 3 मिमी, बड़ी सादड़ी में 1 मिमी और बस्सी में 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इन आंकड़ों से साफ है कि जिले के लगभग सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बांधों में भी आया पानी
बारिश से जल स्रोतों को भी फायदा हुआ है। जिले के प्रमुख बांधों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। गंभीरी बांध पर 40 मिमी, बस्सी बांध पर 31 मिमी, औराई बांध पर 31 मिमी, भूपाल सागर बांध पर 4 मिमी, कपासन बांध पर 31 मिमी, संदेसर बांध पर 10 मिमी और राशमी बांध पर 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इन बांधों में पानी आने से आने वाले समय में जल संकट की संभावना भी कम हो सकती है। सभी को मानसून एक्टिव रहने की उम्मीद
इस ताजा बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। खेतों में नमी बढ़ गई है, जिससे खरीफ की फसल की बुवाई में मदद मिलेगी। लोगों को उमस से राहत मिली है और अब सभी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा और जिले में भरपूर वर्षा होगी। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश का यह सिलसिला आगामी 5 जुलाई तक इसी तरह जारी रह सकता है। इसके मद्देनजर प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी नागरिकों को सावधान रहने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों और कच्चे मकानों से दूर रहें। वीडियो इनपुट सहयोग – शिव भट्ट, रावतभाटा।

Leave a Reply

You missed