Site icon Raj Daily News

चित्तौड़गढ़ में गर्मी के तीखे तेवर, लोग हुए परेशान:दिन-रात बढ़ता तापमान, हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी

1003132216 1744775348 o2rYbN

चित्तौड़गढ़ में इस समय गर्मी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन के तापमान के साथ-साथ रात का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है। इस सप्ताह की शुरुआत से ही तापमान में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है और फिलहाल इससे राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी
पिछले कुछ दिनों में चित्तौड़गढ़ में तापमान में जो बदलाव आया है, वह साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि हीट वेव का असर केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात के समय भी महसूस किया जा रहा है। पहले जहां रातें कुछ हद तक राहत देती थीं, वहीं अब रात का तापमान भी लोगों को चैन से सोने नहीं दे रहा। पिछले 5 दिनों का तापमान (अधिकतम और न्यूनतम) तापमान के इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि दिन के तापमान में प्रतिदिन लगभग 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो रही है, जबकि रात के तापमान में भी 4 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। खासकर मंगलवार को दर्ज हुआ 43.1 डिग्री सेल्सियस का तापमान इस हफ्ते का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान के कई हिस्सों में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है। बुधवार और गुरुवार को हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं शुक्रवार, 18 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। यानी अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना है और लोग घर से बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतें। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल चित्तौड़गढ़ का मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। हवाओं में नमी की कमी और उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिन के समय तेज धूप और रात को भी गर्म हवा के झोंके लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। हवाओं का रुख भी गर्म
मौसम विभाग का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में इसी तरह की बढ़ोतरी जारी रह सकती है। चित्तौड़गढ़ में फिलहाल बादलों की संभावना नहीं है और हवाओं का रुख भी गर्म बना हुआ है। ऐसे में राहत की उम्मीद कम ही है।

Exit mobile version