चित्तौड़गढ़ जिले में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है और लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है। सोमवार रात को चित्तौड़गढ़ शहर में जोरदार बारिश हुई, जिसके कारण मंगलवार की सुबह ठंडी हवाओं और हल्के बादलों के बीच लोगों ने दिन की शुरुआत की। बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ शहर में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी राहत की मुस्कान देखने को मिली है। अब तक जिले में कुल 392.36 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत का 52.32 प्रतिशत है। यानि अब भी लगभग आधी बारिश होना बाकी है, लेकिन लगातार हो रही बरसात से उम्मीद बंधी है कि जल्द ही यह आंकड़ा भी पूरा हो जाएगा। अगर जिले के अन्य हिस्सों की बात करें तो रावतभाटा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 174 एमएम बारिश हुई है, जो पूरे जिले में सबसे ज्यादा है। भूपालसागर में 43 एमएम, गंगरार में 20 एमएम, कपासन में 23 एमएम, राशमी में 17 एमएम, बेगूं में 12 एमएम, निंबाहेड़ा में 6 एमएम, भदेसर में 10 एमएम, डूंगला में 11 एमएम और बस्सी में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि बड़ीसादड़ी में बारिश नहीं हुई है। बारिश का असर जिले के बांधों पर भी देखने को मिला है। गंभीरी बांध क्षेत्र में 19 एमएम, वागन में 70 एमएम, बस्सी में 25 एमएम, औराई में 16 एमएम, बड़गांव में 34 एमएम, भूपालसागर में 32 एमएम, कपासन में 34 एमएम, संदेसर में 25 एमएम और मातृकुंडिया में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इन बांधों में पानी की आवक बढ़ने से आने वाले दिनों में पानी की स्थिति में सुधार की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को चित्तौड़गढ़ शहर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस था। यानी दिन और रात दोनों समय मौसम में ठंडक महसूस की गई। कुल मिलाकर, सावन के इस महीने में हो रही बारिश ने चित्तौड़गढ़ जिले को राहत दी है। लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन अब मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। किसान भी खेतों में अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं। यदि ऐसे ही कुछ और दिन बारिश होती रही, तो जिले में अच्छी कृषि और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

Leave a Reply