Site icon Raj Daily News

चित्तौड़गढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत:उदयपुर-कोटा हाईवे पर सड़क पार करते समय हुआ हादसा

चित्तौड़गढ़ जिले में गुरुवार सुबह उदयपुर-कोटा हाईवे पर भंडारिया गांव के पास सड़क हादसा हो गया। यहां भंडारिया गांव की महिला जमना बाई 55 पत्नी माणक भाट को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला ट्रक के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 10 से 10:30 बजे के बीच हुआ। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया। आसपास के कुछ ग्रामीणों ने घटना को देखा और तुरंत वहां पहुंचे। उन्होंने महिला की पहचान जमना बाई के रूप में की और इसकी सूचना उनके परिजनों और पुलिस को दी। एक साल पहले पति की हो चुकी मौत
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर शव को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि अभी ट्रक की पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। हादसे में जान गंवाने वाली जमना बाई के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है। एक साल पहले उनके पति की मौत हो चुकी है और अब परिवार की जिम्मेदारी उनके 2 बेटों पर है, जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।

Exit mobile version