Site icon Raj Daily News

चित्तौड़गढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज:बारिश से मिली भीषण गर्मी से राहत, गंगरार और भदेसर में सबसे ज्यादा बरसे मेघ

1003560718 1750133818 vnzjv0

चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद ही आसमान में बादल छा गए। इससे पहले सोमवार शाम को शहर में तेज बारिश हुई। देर रात तक बूंदाबांदी चलती रही। जिले के गंगरार और भदेसर तहसीलों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। चित्तौड़गढ़ शहर में सोमवार शाम से अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को यह तापमान थोड़ा ज्यादा था। 36.8 डिग्री अधिकतम और 25.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। शहर में कुल 9 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले के अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। गंगरार में सबसे ज्यादा 55 एमएम, भदेसर में 50 एमएम, निंबाहेड़ा में 35 एमएम, डूंगला में 10 एमएम, राशमी और बेगूं में 3-3 एमएम, भैंसरोडगढ़ में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। सिर्फ तहसीलों में ही नहीं, बांधों में भी अच्छी बारिश दर्ज हुई। बड़गांव बांध में सबसे ज्यादा 70 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा औरई बांध में 33 एमएम, बस्सी बांध में 26 एमएम, गंभीरी बांध में 20 एमएम, वागन बांध में 7 एमएम, कपासन बांध में 2 एमएम, मातृकुंडिया बांध में 1 एमएम बारिश हुई। भूपाल सागर बांध में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश का दौर 20 जून तक जारी रह सकता है। इस बीच मानसून भी चित्तौड़गढ़ जिले में प्रवेश कर सकता है। यदि ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में बारिश की मात्रा और बढ़ सकती है, जिससे किसानों को भी लाभ मिलेगा। बारिश के बाद शहर के किले और अन्य पर्यटन स्थलों पर स्थानीय लोगों की भीड़ दिखाई दी। मौसम सुहावना होने पर लोग घरों से निकलकर घूमने लगे हैं। हालांकि फिलहाल बाहरी पर्यटकों की संख्या कम है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि चित्तौड़गढ़ जिले में मौसम ने राहत दी है। धूप और गर्म हवाओं के बाद अब लोगों को ठंडी फुहारों का आनंद मिल रहा है और मानसून के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Exit mobile version