चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर बारिश रुक गई है। मंगलवार सुबह से ही शहर में तेज धूप देखने को मिली, जिससे लोगों को गर्मी और उमस ने काफी परेशान किया। बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अब मौसम की इस करवट ने निराश किया है। रविवार शाम को हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से बारिश नहीं हुई है। सोमवार और मंगलवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा और सूरज की तपिश से लोग परेशान है। सोमवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान रविवार की तुलना में थोड़ा कम रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि, तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद गर्मी और उमस में कोई खास राहत नहीं मिली। सावन में अच्छी बारिश की उम्मीद
चित्तौड़गढ़ जिले में अब तक सामान्य बारिश का सिर्फ 42.70 प्रतिशत ही रिकॉर्ड हुआ है। यह आंकड़ा जिले के किसानों और आम लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। मानसून खत्म में फिलहाल अभी भी समय है। लोग अब सावन महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे है। येलो अलर्ट जारी, फिर भी आसमान साफ
मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ जिले के लिए 11 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 10 जुलाई तक उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में अति भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ के लोग भी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनके क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो। बार-बार रुकती बारिश और बढ़ती उमस ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है।