चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। सबसे ज्यादा बारिश रावतभाटा में 92 मिलीमीटर दर्ज की गई है। बड़ीसादड़ी में भी 80 मिलीमीटर बारिश हुई है।
सोमवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और लगभग 8:40 बजे चित्तौड़गढ़ शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। राशमी में 53 एमएम, बस्सी में 30 एमएम, चित्तौड़गढ़ शहर में 21 एमएम, निंबाहेड़ा में 20 एमएम, गंगरार में 14 एमएम, भदेसर में 13 एमएम, डूंगला में 7 एमएम, भूपालसागर और कपासन में 5-5 एमएम बारिश हुई है। हालांकि, बेगूं क्षेत्र में बीते 24 घंटे में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई।