चित्तौड़गढ़ में शनिवार को अधिकतम तापमान स्थिर रहा लेकिन रात के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दिन भर चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। गर्म हवाओं से परेशानी हुई है। जिले में शनिवार को हीटवेव का असर कही-कही देखने को मिला। मौसम विभाग ने आगामी 9 अप्रैल तक तापमान और हीटवेव को लेकर चेताया है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में टेंपरेचर में भी लगातार बढ़ोतरी होगी। तीखी धूप से लोगों को बेचैनी महसूस हुई
चित्तौड़गढ़ सहित राजस्थान में तेज गर्मी का असर देखा जा रहा है। शुक्रवार को भी दोपहर में सबसे गर्म दिन रहने वाला चित्तौड़गढ़ दूसरा जिला था। वहीं, शनिवार को भी दोपहर का तापमान स्थिर रहा लेकिन धूप का असर बढ़ गया। तेज और तीखी धूप से लोगों को बेचैनी भी महसूस हुई। रात का पारा भी बढ़ने और गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे। शनिवार दोपहर को जिले में कही कही हीटवेव देखने को मिला। बढ़ती गर्मी के कारण कोल्ड ड्रिंक, जूस की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग गर्म हवाओं से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से निकल रहे हैं। शनिवार का अधिकतम तापमान स्थिर रहते हुए 41.3 डिग्री था, जबकि रात का तापमान 17.7 डिग्री से बढ़कर 18.7 तक पहुंच गया है। जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2 से 3 दिनों में टेंपरेचर में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। फिलहाल दो से तीन दिनों में ही तापमान के 44 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है। 9 अप्रैल तक चित्तौड़गढ़ में हीटवेव चलने की संभावना है। 6 से 8 अप्रैल तक हीटवेव तीव्र होने की भी संभावना बताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए चित्तौड़गढ़ जिले को येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही एडवाइजरी भी जारी की है। पशुओं और फसलों पर पड़ सकता है असर
बच्चे और बुजुर्गों का इस दौरान ज्यादा ख्याल रखने की बात कही गई है। जो लंबे समय तक धूप में रहते हैं उन पर भी असर हो सकता है। एडवाइजरी के अनुसार सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पशुओं और फसलों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा छाया में रहने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने का उपाय बताया गया है। खुद को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। विभाग ने पशुओं को भी छाया में रखने, फसलों में सिंचाई नियमित करने की एडवाइजरी जारी की है।
