Site icon Raj Daily News

चित्तौड़गढ़ में 1 घंटे तक हुई तेज बारिश:मौसम हुआ सुहावना, 18 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

1001564970 1721135681 IwljUu

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चित्तौड़गढ़ में मंगलवार को तेज बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ शहर में लगभग 1 घंटे तक अच्छी बारिश हुई है। इससे मौसम भी सुहावना हो गया है। कई लोग बारिश का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। दुर्ग पर आए कई पर्यटक भी बारिश में भीगते हुए दिखाई दिए।
मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को भी तेज बरसात होगी और 18 जुलाई को अति भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम हुआ सुहावना
चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार शाम 5 बजे बाद अच्छी बारिश शुरू हुई। काफी देर बरसात होने के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम भी सुहावना हो गया। लोग जगह-जगह रुक कर बारिश का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। कई जगहों पर अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ भी की जा रही थी। मंगलवार सुबह से ही तेज धूप और उमस के कारण लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए।
दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादलों का डेरा लगा। बूंदाबूंदी से शुरू हुई बारिश ने अचानक शाम 5 बजे बाद तेज रफ्तार ले ली। लंबे इंतजार के बाद बरसात के होने से सभी ने एंजॉय किया। वहीं, जिले के भूपालसागर, राशमी, निंबाहेड़ा, डूंगला में 5 बजे से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी। भूपालसागर में शाम 5 बजे तक 10 एमएम, राशमी में 2 एमएम, निंबाहेड़ा में और डूंगला में 5-5 एमएम बारिश हुई। 2 दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के कारण चित्तौड़गढ़ में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वीडियो क्रेडिट – मनीष मलानी और दिलीप सेन।

Exit mobile version