Site icon Raj Daily News

चित्तौड़गढ़ में 18 MM बरसात:अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट, सड़कों पर भरा पानी

1001569990 1721223107 IodeNd

चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले के कई तहसीलों में दोपहर बाद लगभग आधे घंटे बारिश हुई। बारिश के कारण कई क्षेत्रों के सड़कों में पानी भर गया, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई। तेज बारिश के बावजूद भी उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। जिले में गुरुवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। दिन के पारे में एक डिग्री की आई कमी चित्तौड़गढ़ शहर में लगातार दूसरे दिन तेज बरसात हुई। दोपहर लगभग 3:30 बजे अचानक आसमान में काले बादल छाए और आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ शहर में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात होने के बावजूद भी उमस से लोग परेशान होते रहे। अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आधे घंटे की तेज बारिश के बाद नालों का पानी भी सड़कों पर आ गया जिससे सड़कों में एक फिट तक पानी भर गया। यह नजारा गांधीनगर सेक्टर-2, अंडरपास में देखने को मिला। आसपास के लोगों को वहां से गुजरने में भी प्रॉब्लम हो रही थी। कई तहसीलों में नहीं हुई बारिश चित्तौड़गढ़ में 18 एमएम, कपासन में 3 एमएम, भूपालसागर में 30 एमएम, राशमी में 2 एमएम, निंबाहेड़ा में 5 एमएम, भदेसर में 4 एमएम, डूंगला में 27 एमएम बरसात दर्ज की गई। जिले में बस्सी, गंगरार, बेगूं, बड़ी सादड़ी, भैंसरोड़गढ़ में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई।मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में 18 जुलाई को भी बरसात हो सकती है। ऐसे में विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version