पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने भारतीय पत्रकारिता महोत्सव इंदौर में एआई और चुनाव परिदृश्य पर महत्वपूर्ण विचार रखे। उन्होंने कहा कि चुनावों में एआई का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। राजनीतिक दल अपनी नीतियों और एजेंडे को मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए एआई का प्रयोग कर रहे हैं। एआई के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं और प्रमुख मुद्दों की पहचान की जा रही है। राजनीतिक दल अपने हित में एआई एजेंसियों और विशेषज्ञों की सेवाएं ले रहे हैं। मीणा ने एआई से जुड़ी चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। पिछले लोकसभा और कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में डीपफेक वीडियो के दुरुपयोग के मामले सामने आए। चुनाव आयोग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए और कार्रवाई भी की। लेकिन एक बार वीडियो के वायरल होने के बाद उसे नियंत्रित करना मुश्किल होता है। एआई के रोजगार पर प्रभाव के बारे में मीणा ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखा। उनका मानना है कि एआई से रोजगार के नए अवसर बनेंगे। राजनीतिक दलों, शैक्षणिक संस्थानों और चिकित्सा क्षेत्र में एआई विशेषज्ञों की मांग बढ़ेगी। चुनाव आयोग ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं से संवाद के लिए एआई का प्रयोग किया है। मीणा ने बताया कि एआई टूल्स की मदद से डीपफेक वीडियो की पहचान की जा सकती है। उन्होंने एआई के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में एनडीटीवी नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव एडिटर अखिलेश शर्मा, द हिंद मुंबई की ब्यूरो प्रमुख विनया देशपांडे, एनडीटीवी के हिमांशु शेखर ने भी अपने विचार रखें ओर ए आई के बारे में बारीकी से जानकारी दी। आयोजन कमेटी की ओर से अतिथियों को बुके, शॉल एवं मोमेंटो देकर अभिनंदन किया। इस आयोजन के लिए स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खरीवाल और आयोजन कमेटी का आभार जताया।