06fc7486 0850 4be9 8e3f 059f5cb3427e1741852797803 1741858485 ltafVl

चूरू पुलिस को कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय से नए वाहन मिले हैं। एसपी जय यादव ने 10 बोलेरो और 9 बाइक को हरी झंडी दिखाकर संबंधित थानों के लिए रवाना किया। नए वाहनों को जिले के विभिन्न थानों में भेजा गया है। ये वाहन पुराने और नकारा हो चुके वाहनों की जगह लेंगे। इससे आमजन की सुरक्षा और सहायता में मदद मिलेगी। एसपी यादव ने ड्राइवरों को वाहनों के रखरखाव के विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थानों में अक्सर गाड़ियों का उचित रखरखाव नहीं होता। नई गाड़ियों का अच्छा रखरखाव करने से वे लंबे समय तक दुरुस्त रहेंगी। नई गाड़ियां कोतवाली थाना चूरू, चूरू सदर, रतननगर, सिद्धमुख थाना, सांडवा, भानीपुरा, तारानगर और सालासर थानों को दी गई हैं। इन नए वाहनों से पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

By

Leave a Reply