चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में हुनतपुरा गांव के युवक ने खेत में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागीरथ (35) खेत काम करने के लिए गया हुआ था। काफी देर तक भागीरथ के घर नहीं लौटने पर एक ग्रामीण ने परिवार को सूचित किया कि वह खेत में अचेत पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। भागीरथ के कपड़ों और मुंह से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी। परिवार के सदस्य उसे तत्काल निजी वाहन से डीबी अस्पताल ले गए। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। शरीर में जहर की मात्रा अधिक होने के कारण भागीरथ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी देते हुए भागीरथ के बड़े भाई ने बताया कि वह सुबह खेत गया था। वहां उसने किसी समय जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

By

Leave a Reply