राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन में 18 लोगों की जान चली गई। जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में मंगलवार को तेज बरसात हुई। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया। ग्रामीणों ने बाइक उठाकर नदी पार की। जोधपुर में साबरमती से आने वाली ट्रेन को कैंसिल किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को 2 जिलों में बारिश का रेड और 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चूरू में श्मशान घाट डूबा, पुलिया बनाकर अंतिम यात्रा
चूरू के सुजानगढ़ भोजलाई बास में स्थित चापटिया श्मशान घाट पर जलभराव हो गया। लोगों को शवयात्रा निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मंगलवार को भाजपा नेता कमल दाधीच ने करीब 125 फीट लंबा अस्थाई पुल बनवा दिया। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। राजसमंद में दो मंजिला मकान गिरा, बुजुर्ग की मौत
राजसमंद के कांकरोली स्थित धोरा मोहल्ला में सोमवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपुर शहर में 62 मिमी. बारिश
जयपुर में 15 घंटे लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आई है, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से परेशानी भी बढ़ गई है। कॉलोनियों में रातभर बारिश के कारण सड़कें डूब गईं। लोगों के घरों में पानी घुस गया। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल इलाके में 5 इंच से ज्यादा (130MM) बारिश हुई। पूरी खबर पढ़िए… कोटा-चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा 4 मौत
कोटा में कल (14 जुलाई) चंबल में बहे 6 लोगों में से 2 के शव मंगलवार को मिल गए। बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से कोटा व चित्तौड़गढ़ में 4-4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2 और राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली और धौलपुर में 1-1 मौत हुई। श्रीगंगानगर के समेजा में 108MM पानी बरसा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर के समेजा में 108MM दर्ज हुई। श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में 73, गजसिंहपुर में 34, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 30, पल्लू में 25, चूरू के राजलदेसर में 72, सुजानगढ़ में 32 MM पानी बरसा। नागौर के मकरना में 32, डीडवाना में 28, बीकानेर के खाजूवाला में 57, पूंगल में 41 और बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 49MM बरसात दर्ज हुई। भरतपुर, झालावाड़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। 17 जुलाई से धीमा पड़ेगा बारिश का दौर
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में भारी बारिश का दौर 17 जुलाई से धीमा पड़ने लगेगा। वहीं संभावना है कि 19 जुलाई से मानसून का एक ब्रेक स्पेल आएगा। इससे कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा। अब देखिए- प्रदेश में बारिश से जुड़े PHOTOS…. पाली डूबा, कलेक्टर-SP ट्रैक्टर पर बैठकर निकले:घरों में करंट फैलने का डर, हादसे से बचने के लिए JCB से पार कर रहे रास्ता घरों में कैद लोग, रास्ते में भरे पानी में मगरमच्छ:दूध-सब्जी को भी तरसे लोग, कोटा की दर्जनों कॉलोनियों में बाढ़ के हालात पिकनिक मनाने घर से निकले, चंबल में बहे 6 दोस्त:एक लाश 36 किलोमीटर दूर मिली, दो भाई भी लापता; बेटी बोली-पापा को घर लाओ मानसून के पल-पल अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए…

Leave a Reply