121ea876 ac0f 402e b21e 84efc04262101752492400877 1752495271 KkTXQk

चूरू में सावन के पहले सोमवार को दो चरणों में बारिश हुई। सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे करीब दस मिनट तक अच्छी बारिश हुई। शाम साढ़े चार बजे दोबारा झमाझम बारिश शुरू हुई, जो दस मिनट तक जारी रही। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। लोहिया कॉलेज, भरतिया अस्पताल के सामने, नेचर पार्क के सामने, नया बस स्टैंड और वृद्धाश्रम के सामने पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने आगामी मौसम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम उत्तर पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। अगले दो-तीन दिनों में यह पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। 15 जुलाई को कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply