चूरू | 132 केवी जीएसएस चूरू पर 132 केवी मेन बस के रख-रखाव व मरम्मत कार्य के कारण 29 जून को सुबह 6 से 9.30 बजे तक 33 केवी रीको फीडर, मेडिकल कॉलेज फीडर, चूरू सिटी फीडर, रतननगर फीडर, करणपुरा फीडर, भालेरी फीडर, 33 केवी सातड़ा फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। एईएन ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि पूरे चूरू शहर, ग्रामीण क्षेत्र में रतननगर, सातड़ा, दूधवाखारा, करणपुरा व इन 33 केवी फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

Leave a Reply

You missed