चेराई| एकलखोरी चौराहे पर स्थित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स दुकान के गले से 10 हजार रुपए चुराकर चोर भाग रहा था इतने में दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया। आसपास के दुकानदार इकट्ठे हो गए और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार नरपतराम पुत्र देदाराम मेघवाल निवासी रामनगर स्मैक का आदी है। आए दिन दुकानों से चोरी करता रहता है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे चेराई गांव में स्थित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स दुकान के गले से दस हजार रुपए चुरा लिए। वह भाग रहा था िक इतने में दुकानदार भजनलाल विश्नोई ने पकड़ लिया। मार्केट अध्यक्ष गोपीलाल सहित दुकानदारों ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया। चेराई| चेतना संस्था, अहमदाबाद और तारा संस्थान उदयपुर द्वारा नेत्र जांच और खून जांच का शिविर ग्राम पंचायत चेराई में रखा गया है। ग्रामीण सुबह 10 से दोपहर 2 तक निशुल्क जांच करवा सकेंगे। बालेसर| कस्बे के दुर्गावता रोड़ पर शहीद भंवरसिंह इंदा मार्ग पर एक बोलेरो कैंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गइ। बाणियावास गांव निवासी दीपाराम पुत्र धींगड़राम माली उम्र 40 साल बालेसर में टेंट की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को वह बाइक लेकर घर से दुकान के लिए निकला तो शहीद भंवरसिंह इंदा चौराहे पर अचानक एक बोलेरो कैंपर ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। जिनको तुरंत बालेसर ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर किया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जोधपुर| नरेगा कार्यक्रम में अब समय को बदल दिया गया है जो पहले भीषण गर्मी के कारण कम किया था। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक धीरजकुमार सिंह ने शुक्रवार को आदेश जारी कर नरेगा कार्य का समय अब सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। फलोदी. हत्या के प्रयास के एक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी मनीष जोशी व विकास विश्नोई को पुलिस थाना फलोदी व जिला विशेष टीम ने गिरफ्तार िकया है। आरोपी 5-5 हजार के इनामी अपराधी व आदतन बदमाश है। एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 4 नवंबर 2023 को नरेश चौधरी निवासी मालियों का बास ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि मॉडल स्कूल के सामने आरोपी रोशन विश्नोई निवासी मोटाई, विकास पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी खारा व मनीष जोशी पुत्र महेन्द्र जोशी निवासी फलोदी ने लोहे की राड व डंडे से मारपीट कर सिर पर गम्भीर चोट पहुंचाई। मनीष जोशी व विकास विश्नोई की तलाश 8 माह से की जा रही थी।

By

Leave a Reply

You missed