देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी के रिकॉर्डेड रेस्पोंस, प्रोविजनल आंसर की एवं क्वेशचन पेपर जारी होने के बाद आंसर की में दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर कई विद्यार्थी चैलेंज कर रहे हैं। आंसर-की को चैलेंज करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी रात 11.30 बजे तक है। एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यदि चैलेंज किए गए प्रश्नों को एनटीए द्वारा स्वीकार किया जाता है तो उसका लाभ उस शिफ्ट के उन सभी विद्यार्थियों को मिलता है जिन्होंने उस प्रश्न को सही किया है। भले ही ये विद्यार्थी उस प्रश्न को चैलेंज करें या नहीं करे। साथ ही यदि एनटीए 10 प्रश्न पत्रों के 750 प्रश्नों में से किसी भी प्रश्न को ड्रॉप करता है तो उस प्रश्न पर उस शिफ्ट के सभी विद्यार्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे। भले ही उन विद्यार्थियों ने यह प्रश्न अटैंड किया हो या नहीं। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आज रात 11.50 बजे तक अपने प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस को आवश्यक रूप से डाउनलोड करके अवश्य रख लें। क्योंकि इसके उपरान्त यह वेबसाइट से हटा लिए जाएंगे। जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन अप्रैल आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अब तक 25 हजार से अधिक नए यूनीक कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक है एवं इस वर्ष जेईई-मेन के दोनों सेशन में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक होगी।