हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा दो बाइक बरामद की है। इस संबंध में जुलाई माह में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 11 जुलाई को राजेश कुमार (33) पुत्र बनवारी लाल सिंधी निवासी वार्ड 44, नगर परिषद के पास, टाउन ने रिपोर्ट दी कि 7 जुलाई को उत्तम प्लाजा के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक आरजे 31 एसई 4479 चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई के सुपुर्द की। वहीं 19 जुलाई को साहिल (24) पुत्र भंवर खां निवासी वार्ड 42, कलालों का मोहल्ला, टाउन ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह बाइक नम्बर आरजे 31 एसएन 7934 पर 8 जून की रात्रि को करीब 8 बजे अपने दोस्त शाहरूख खान पुत्र गुलाम ररूल के पास वार्ड 27, नजदीक पोस्ट ऑफिस के पास गया। बाइक को घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। करीब 9 बजे बाहर आकर देखा तो बाइक वहां से गायब थी। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई दलीप सिंह को सौंपा गया। जिले में बढ़ रही सम्पति चोरी संबंधी वारदातों को ट्रेस आउट करने के क्रम में थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर चोरी की वारदत को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरू किए गए। टीम ने तकनीकी सहायता व मानवीय आसूचना संकलन कर उक्त बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त सुखप्रीत सिंह उर्फ विक्की (35) पुत्र मेजर सिह मजहबी निवासी गली नम्बर 2, सरकारी स्कूल के पास पीएस राणिया जिला सिरसा हरियाणा व काला सिंह (30) पुत्र अजायब सिंह मजहबी निवासी वार्ड 4, मसानी पीएस टिब्बी को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरीशुदा दोनों बाइक बरामद की। आरोपियों से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई दलीप सिंह, हैड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई, कॉन्स्टेबल नायब सिंह, मेघराज, गंगाबिशन व महंगासिंह शामिल रहे।