Site icon Raj Daily News

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार:सूनी फैक्ट्रियों के ताला तोड़कर चोरी करते थे

2 1738835374 GQlg8z

राजसमंद में केलवा पुलिस ने चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केलवा थाना इंचार्ज लक्ष्मण विश्नोई के अनुसार चोरों ने रघुनाथपुरा में पाउडर प्लांट की सूनी फैक्ट्री के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की। चोरों ने ऑफिस से लेनोवा लेपटॉप, 32 इंच की एलसीडी, इलेक्ट्रॉनिक्स चूल्हा व टेबल चोरी कर लिया। चार फरवरी को पीड़ित रामचंद्र (30) पुत्र नारायण लाल निवासी रघुनाथपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध गणेश लाल (45) पुत्र नाथू भील, निवासी कांडा डिप्टी खेड़ा थाना राजनगर, नारायण लाल उर्फ सिंगा (24) पुत्र मंसूर निवासी लवाणा व कमलेश (23) पुत्र नाना लाल निवासी छापरखेड़ी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने फैक्ट्री से समान चोरी करना कबूल किया। आरोपियों ने इस वारदात के अलावा भी अन्य फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात करना कबूल की है।

Exit mobile version