भीलवाड़ा जिले में चोरी और नकबजनी के मामलों में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत बागोर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को चोरी और नकबजनी के मामले में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इन पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। सूने मकान में दिया था चोरी की वारदात को अंजाम बागोर थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को श्यामलाल सेन ने एक रिपोर्ट दी जिसमें उसने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने उसके मकान में घुसकर जेवरात और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। चोरों के मकान में घुसने का पता जब मोहल्ले वालों को लगा तो उन्होंने रमेश उर्फ राजू (22) पिता लक्ष्मण बागड़िया निवासी लक्ष्मीपुर थाना बागौर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा मौके से कुछ और बदमाश रात का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर डिटेल इन्वेस्टिगेशन शुरू की। पकड़े आरोपी ने बताई दो ओर साथियों को की डिटेल आरोपी राजू ने पूछताछ में अपने दो ओर साथियों के इस वारदात में शामिल होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने दुर्गा पिता श्रवण बागरिया निवासी शंभूगढ़ भीलवाड़ा और भंवरलाल (45 ) पिता केशु गोरांडिया थाना ब्यावर को गिरफ्तार किया। वारदात के बाद से ये पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग स्टेट में फरारी काट रहे थे और लगातार अपने मोबाइल नंबर बदलकर यूज कर कर रहे थे। पुलिस ने टेक्निकल डेटा और लोकल पुलिसिंग की मदद से इनको गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज आरोपी भंवरलाल के खिलाफ चोरी और नकबजनी के तीन मामले दर्ज हैं जबकि दुर्गा के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी नकबजनी और लड़ाई झगड़े के पांच मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है। ये थे टीम में शामिल आरोपियों को पकड़ने गई टीम में बागोर थाना प्रभारी भंवरलाल, एएसआई गणपत सिंह,हेड कॉन्स्टेबल सत्यनारायण,कॉन्स्टेबल रामप्रकाश,जितेंद्र ,प्रताप और अमरचंद शामिल रहे ।