screenshot20240731210841whatsapp 1722440341

इन दिनों सरकारी विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए शिक्षा विभाग कई नवाचार कर रहा है, लेकिन राजस्थान के जनजाति जिले बांसवाड़ा में एक ऐसा सरकारी स्कूल भी है, जो चोरों का रास आने लगा है। बीते एक महीने से यहां कुछ अज्ञात लोग रात में आकर चोरी करके चले जाते हैं।आलम यह है कि 30 दिनों में अभी तक यहां तीन बार चोरी हो चुकी है, जिसमें चोर हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए हैं। 3 चोरी में क्या-क्या ले गए चोर यह सरकारी विद्यालय बांसवाड़ा शहर के नजदीक सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़गांव ग्राम पंचायत का हिस्सा है. स्कूल का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक है। चोरों ने बीती मंगलवार रात भी यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी होने की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। संस्था प्रधान प्रिया कलाउवा ने बताया कि इसी माह में यह तीसरी चोरी की वारदात है. पूर्व में चोर इनवर्टर, बैटरी, 2 सीसीटीवी कैमरे और 40 इंची एलजी टीवी चोरी कर ले गए। वहीं बीती रात ऑफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखा सामना चोरी कर लिया।

By

Leave a Reply