Site icon Raj Daily News

चोरों ने निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक्शन, सब स्टेशन को बनाया निशाना:रात के अंधेरे में 6 सेट कॉपर की रॉड की चोरी

jki 1721365457 WIHi3r

सवाई माधोपुर में रेलवे ट्रैक्शन, सब-स्टेशन के निर्माण के दौरान चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर विक्रम सिंह चौहान मानसिंह चौहान निवासी करधनी जयपुर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि सवाई माधोपुर स्टेशन और रणथम्भौर स्टेशन के बीच यू.पी. लाइन के पूर्व दिशा में रेलवे टीआरडी ऑफिस के पास एक नया टीएसएस ( TRACTION, SUB-STATION) का निर्माण चल रहा है। जिसे BLUE STAR COMPANY की ओर से बनाया जा रहा है । जहां रात को चोर घुस गए और टीएसएस के TPI (TRIPLE PALE ISOTATOR) पर चढ़कर COPPER की 6 सेट रॉड चोरी करके ले गए। जब गार्ड सुबह राउंड पर गया तो COPPER खोलने के 12 PEC औजार वहां पड़े मिले। जिसके द्वारा पता चला कि कॉपर रॉड की 6 सेट चोरी हो गये है। जिसकी सूचना उनसे उन्हें दी, सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मौका मुआयना किया। जिसके बाद कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले को लेकर पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Exit mobile version