Site icon Raj Daily News

चोरों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को बनाया निशाना:तीन घरों के ताले तोड़े, 80 हजार नकद सहित जेवर और दस्तावेज चोरी

बूंदी के नैनवां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में तीन मकानों को निशाना बनाया। तीनों पीड़ित परिवारों ने शुक्रवार सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सुखेन्द्र प्रसाद के घर से चोर 25 हजार रुपए नकद, मकान के दस्तावेज और सीसीटीवी का डिवाइस ले गए। सुखेन्द्र 4 जुलाई को सुबह परिवार के साथ हिंडोली गए थे। वापस लौटने पर उन्हें घर के कमरों के ताले टूटे मिले। 5 दिन पहले भी उनके घर से जेवर और दस्तावेज चोरी हुए थे। राधेश्याम मीणा के किराए के मकान से चोर 50 हजार रुपए ले गए। यह राशि उन्होंने नए मकान के निर्माण के लिए रखी थी। वे 4 जुलाई की रात अपने नए मकान गए थे। अगली सुबह लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। साहब लाल मीणा के मकान से, जो कौशल्या राठौर को किराए पर दिया गया था, चोरों ने 100 ग्राम की पायजेब और 5 हजार रुपए चुराए। कौशल्या के बूंदी जाने के दौरान चोरों ने यह वारदात की। कॉलोनी के निवासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे खुद अपनी सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Exit mobile version