3c30c6b0 832b 4f6f bc26 4f16ba83c8021720863139432 1720865332 VPKvZu

चौमूं थाना इलाके के कचौलिया रोड स्थित एक निजी स्कूल के बाहर से शनिवार को 11 वर्षीय स्कूली छात्रा का किडनैप होने की घटना सामने आई है। ब्लैक थार में सवार होकर आए बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस की टीमें आस-पास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं। सूचना पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और स्कूल प्रशासन से घटना की जानकारी ली। वहीं, नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत की है। इसके बाद चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टिया जांच में सामने आया की ब्लैक थार गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने इस किडनैप की वारदात को अंजाम दिया है। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम और अन्य पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस की टीमें आस-पास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया- 11 वर्षीय स्कूली छात्रा के किडनैप होने की घटना सामने आई है। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में एक कार में सवार होकर आए तीन-चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस को कुछ इनपुट मिला है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

By

Leave a Reply