34e332c8 dbf4 430f 8caa 36d324aaefb91751543486166 1751544484 aV1RRQ

डूंगरपुर के सीमलवाड़ा पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को चौरासी विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के पहले चरण में 50 बीएलओ और पर्यवेक्षक शामिल हुए। एसडीएम सोनू कुमार गुर्जर ने प्रशिक्षण में निर्वाचन नामावलियों के सुधार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में न आएं और निष्पक्ष होकर कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और प्रवासी भारतीयों के नामों के संबंध में जानकारी दी गई। फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 की भरने की प्रक्रिया समझाई गई। बीएलओ को निर्वाचन नामावलियों में जेंडर प्रतिशत का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। डीएलएमटी विद्युत सिंह चौहान, एएलएमटी राजेंद्र सिंह चौहान और अभिनंदन सिंह चौहान ने बीएलओ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। सुनील पंड्या, प्रदीप पंड्या और अल्पेश कलाल ने रोल प्ले के माध्यम से फॉर्म भरने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विएचएल एप और मूल्यांकन कार्य की भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

You missed