डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र के इन्द्र्खेत गांव में छत से नीचे गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल का पिछले 6 दिनों से उदयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पुलिस ने बताया की नाहरपुरा बांसवाडा जिला निवासी धनपाल भगोरा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है की उसका भतीजा अशोक भगोरा (25) डूंगरपुर में एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता था। वहीं, इन्द्र्खेत में किराए का कमरा लेकर रहता था। 13 जुलाई की सुबह वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए उदयपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन रात को शव लेकर डूंगरपुर पहुंचे और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया था। आज गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।