aa8775f4 262d 4943 bd8c cb52b5de514f1721036776098 1721038292 HiGDEk

बूंदी के गवर्नमेंट कॉलेज में सोमवार वाइस प्रिंसिपल को ज्ञापन देने पहुंची छात्रों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से छात्रों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ। छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर छात्र प्रिंसिपल को ज्ञापन देने गए ​थे। जानकारी में सामने आया है कि ग्रामीण छात्र संगठन से जुडे़ छात्रों ने पहले कालेज के सामने चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए छात्र वाइस ​प्रिंसिपल के रूम में घुस गए। भीड़ देखकर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने छात्रों को बलपूर्वक बाहर खदेड़ दिया। इससे छात्रों में रोष फैल गया और उन्होंने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद मे समझाइश से मामला शान्त हुआ। ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेशन मीणा ने बताया कि छात्र शान्तिपूर्वक ज्ञापन देने गये थे। पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको बाहर कर दिया। यह उचित नहीं है। छात्रों की मांग चुनाव करवाए सरकार
कॉलेज में चुनाव करवाने को लेकर ग्रामीण छात्र संगठन भी लामबंद दिखा। चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने वाइस प्रिंसिपल को ज्ञापन देते हुए कहा कि चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है। चुनाव के बाद निर्वाचित प्रतिनिधि ही छात्रों की समस्या को सही तरीके से कॉलेज प्रशासन के सामने रख सकते है। वहीं, कॉलेज चुनाव ही छात्र नेताओं के लिए राजनीति में प्रवेश द्वार माना जाता है।सरकार छात्रसंघ चुनाव न कराकर छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है। यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

By

Leave a Reply

You missed