जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर आज छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी प्रशासन और राजस्थान सरकार से जल्द चुनाव करवाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि यदि जल्द छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए गए तो जोधपुर सहित प्रदेश के सभी छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाब्ता केंद्रीय कार्यालय के बाद तैनात रहा। पुलिस ने छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की। इस दौरान आक्रोशित छात्र केंद्रीय कार्यालय के गेट पर चढ़कर अंदर जाने का प्रयास भी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान छात्र जमीन पर लेट गए और विरोध जताने लगे। बता दे कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सभी यूनिवर्सिटी में छात्र नेता विरोध जाता रहे हैं। जयपुर में भी इसको लेकर प्रदर्शन किया गया था। वहीं पूर्व में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर NSUI और एबीवीपी की ओर से भी प्रदर्शन कर जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की गई थी। हालांकि छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।