Site icon Raj Daily News

छात्रसंघ चुनाव कराने, अधिसूचना जारी करने की मांग:छात्र नेताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

1000362905 1721813813 7Evfq8

जालोर जिला मुख्यालय पर बुधवार को वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ ने महाविद्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन दिया। छात्र रूपेंद्र सिंह सामुजा ने ज्ञापन देकर बताया- पिछले एक साल से छात्र संघ चुनाव बंद हैं। जिसे शुरू कराने की मांग की। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र संघ प्रतिनिधियों का चुनाव आवश्यक है। हमेशा छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान छात्र प्रतिनिधि करते हैं। छात्र संघ चुनाव से छात्र-छात्राओं का भविष्य राजनीति में तय होता है। इसलिए छात्रसंघ चुनाव करवाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है। इस दौरान अश्विनी सराना, संजना सराना, मनीषा मीणा, मनीषा बलावत, दिव्या कुमारी, दिव्या राजपुरोहित, भवानी साकरना, अजपाल मीणा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र गुर्जर, भूपेंदर सिंह, नागपाल सिंह, मुकेश मेघवाल, अभिमन्यु सिंह समूजा, सुखदेव सिंह व कुलदीप सिंह काम्बा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version